X Close
X

निगम से महत्वपूर्ण अभिलेख गुम होने का थम नहीं रहा सिलसिला , सचिन होटल का लीज संबंधी अनुबंध फाईल से नदारद


41431-9ae75957-2d66
Haridwar:

निगम से महत्वपूर्ण अभिलेख गुम होने का थम नहीं रहा सिलसिला , सचिन होटल का लीज संबंधी अनुबंध फाईल से नदारद
======================================================================================
हरिद्वार। नगर निगम के कार्यालय से संपत्ति संबंधी रिकार्ड फाईल में से महत्वपूर्ण अभिलेखों के गुम होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। अब रेलवे रोड़ स्थित नगर निगम की लीज संपत्ति पर बने सचिन होटल से भूमि संबंधी अनुबंध की प्रतियां रिकार्ड फाईल से नदारद हैं। यह पहली मर्तबा नहीं हुआ हैं इससे पूर्व भी अभिलेख रिकार्ड फाईल से गायब हो चुके हैं। एक हाई प्रोफाईल मामले में तो सीबीआई तक नगर निगम जन्म मृत्यु पंजीकरण का दफ्तर खंगाल चुकी हैं। इसी गुमा गुमी के सिलसिले में करोड़ों रूपए की संपत्तियां खुर्द-बुर्द हो चुकी हैं। जो शेष हैं उनको भी सफेदपोश , माफिया और विभागीय कर्मियों की तिगड़ी ठिकाने लगाने पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही हैं। टिबड़ी स्थित नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण तो बस बानगी भर है। सूत्र बताते हैं कि मेयर अनिता शर्मा की जानकारी में जब यह मामला आया तब उन्होंने नगर आयुक्त से इस विषय में शिकायत की । फाईल मंगवाई तो रिकार्ड बाबू फाईल दिखाने में टाल मटोल करने लगा। बताया जा रहा हैं कि एमएनए के आदेश के बाद मेयर अनिता शर्मा को सचिन होटल संबंधी फाईल दिखाई गई। लेकिन फाईल में लीज अनुबंध न होने पर आश्चर्य जताया और इसके संबंध में नगर आयुक्त से शिकायत। मामला संज्ञान में आने के बाद नगर आयुक्त लीज अनुबंध की प्रति ढूंढवाने की बात कह रहे है।
==================================

सचिन होटल नगर निगम की संपत्ति पर बना हुआ । होटल स्वामी नगर निगम का लीजधारक हैं। लीजधारक को लीज किन शर्तो व नियमों के आधार पर दी गई हैं। इसी संबंध में सचिन होटल की लीज संबंधी फाईल मांगी गई थी। लेकिन आश्चर्य की बात हैं फाईल में लीजधारक का अनुबंध ही नहीं हैं। मामले में नगर आयुक्त को अवगत कराया गया हैं।
- अनीता शर्मा ,महापौर ,नगर निगम ,हरिद्वार।
=========================
सचिन होटल संबंधी फाईल को दिखवाया जा रहा हैं। लीज अनुबंध कार्यालय में ही कहीं रखा गया होगा। ढूंढवाया जा रहा हैं।
- उदय सिंह राणा , नगर आयुक्त ,नगर निगम ,हरिद्वार।
=============================

Uttarakhand Stambh News