X Close
X

खबर का हुआ असर, बिना बिल का लाखों का माल जब्त, जांच जारी


41431-9dc8d209-3831
Haridwar:

खबर का हुआ असर, बिना बिल का लाखों का माल जब्त, जांच जारी
========================================================

हरिद्वार। ‘ उत्तराखण्ड स्तम्भ समाचार (यूएस न्यूज) की खबर का असर’ हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर रेल बोगियों के माध्यम से बिना बिल के ट्रांसपोर्ट एजेंट द्वारा मंगाए जा रहे पार्सलों में लम्बे समय से जीएसटी चोरी का खेल खेला जा रहा हैं इसी संबंध में बीते दिन यूएस न्यूज ने प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था। खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आए विभागीय अधिकारियों ने आज छापेमारी की कारवाई करते हुए दलालों द्वारा बिना बिल के चोर रास्तों से निकाल कर बाजार में ले जाया जा रहा हैं लाखों का सामान जब्त किया हैं। अफसर टैक्स चोरी के माल का आंकलन करने में जुटे है। जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर इस तरह का खेल वर्षों से चल रहा हैं और अब-तक एक आंकलन के अनुसार अगर देखा जाए तो दलालों ने विभागीय मिलीभगत से चल रहे खेल में तकरीबन - तकरीबन करोड़ो की टैक्स चोरी की चपत सरकार को लगाई हुई है। सूत्रों का कहना हैं कि छापेमारी किए जाने के बाद से दलालों में अफरा - तफरी मची हुई हैं और लाखों का माल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर इधर-उधर बिखेरा हुआ हैं और दलाल माल जब्त होने के बाद से माल छुड़ाने के लिए अफसरों से सेटिंग बैठाने के लिए सफेदपोशों की शरण में हैं। बताया जा रहा हैं कि प्लेटफार्म पर पड़े पार्सलों को रास्ता साफ होने के बाद ही बाजारों में व्यापारियों तक पहंुचाया जाऐगा।
वाणिज्य कर अधिकारी एन.सी.जोशी ने पार्सल जब्त किए जाने की पुष्टि की हैं और बताया कि इस मामले में विभाग द्वारा लीज होल्डर से जवाब मांगने की तैयारी की जा रही हैं।
-यूएस न्यूज

Uttarakhand Stambh News