कनखल में तीन मंजिला अवैध निर्माण की शिकायत के बाद एचआरडीए अधिकारियों ने काटा नोटिस
===============================================
हरिद्वार। कनखल स्थित संदेश नगर में तीन मंजिला अवैध निर्माण की शिकायत पर एचआरडीए अधिकारियों की नींद टूटी हैं। सूत्रानुसार क्षेत्र में तीन मंजिला भवन का निर्माण बिना एचआरडीए से मानचित्र स्वीकृत कराए ही किया गया था। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा एचआरडीए अधिकारियों से की गई थी। शिकायत पश्चात् एचआरडीए अधिकारियों ने मौका स्थल का निरीक्षण कर भवन अनाधिकृत रूप से निर्माण किया जाना पाया था। मौके पर भवन स्वामी एचआरडीए अधिकारियों को भवन निर्माण संबंधी कोई भी स्वीकृति नहीं दिखा सका । जिसके चलते एचआरडीए अधिकारियों ने अनाधिकृत निर्माण के मामले में उत्तराखण्ड नगर एवं ग्राम नियोजन तथा विकास अधिनियम-1973, संशोधित अधिनियम -2013 के तहत भवन स्वामी का चालान कर दिया हैं। इस मामले में क्षेत्रीय जेई गोविन्द सिंह ने बताया कि संदेश नगर में अनाधिकृत तीन मंजिला आवासीय भवन निर्माण की शिकायत मिली थी। जिसके संबंध में नोटिस काट दिया गया हैं।-यूएस.न्यूज